Instagram 5k Followers Kaise Kare 2024 ( Paris )

Instagram 5k Followers Kaise Kare 2024



दोस्तों क्या आप जानते हैं आज Instagram हर मोबाइल में इस्तेमाल होने वाली एक ऐसी एप्लीकेशन बन चुकी है जिसमें इंसान रोज का तकरीबन 4 से 5 घंटे समय खर्च करता ही है! ऐसे में आप भी चाहते हैं जल्दी से जल्दी आपके फॉलोअर्स बढे आपका भी नाम हो और आपकी पोस्ट, स्टोरी वायरल हो सके।


अगर आप भी इसी कोशिश में काफी टाइम से लगे हुए हैं लेकिन आपको सफलता नहीं मिल रही है। तो आज हम जानेंगे की एक ही दिन में किस तरीके से आप 5000 फॉलोअर्स सकते हैं वह भी एकदम Real!!! एक खास ट्रिक हम आपके साथ इस आर्टिकल में शेयर करेंगे तो ध्यान से सीक्रेट जानकारी को पढ़ते रहें हमारे साथ, 

एक दिन में 5000 इंस्टाग्राम followers कैसे बढ़ाएं?


इंटरनेट पर इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के यूं तो बहुत सारे तरीके हैं लेकिन हम उन सारे तरीकों को अगर दो भागों में बांटे तो हम कह सकते हैं एक Organic तरीका है और दूसरा Paid तरीका! अब ऑर्गेनिक तरीका नॉर्मली फ्री होता है लेकिन इस मेथड को use करने में टाइम लगता है और साथ ही आपको कुछ कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है!

जैसे कि पोस्ट अपलोड करना, अपनी प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज करना और लोगों के साथ इंगेजमेंट बनाना इत्यादि।

दूसरी तरफ एक Fast&Quick तरीका भी है, जिसमें नॉर्मली आपको 24 घंटे के अंदर हजारों की मात्रा में सब्सक्राइबर मिल जाते हैं! लेकिन क्योंकि दूसरा तरीका थोड़ा सा इंटरेस्टिंग है ना तो हम सबसे पहले जानेंगे की कि किस तरीके से आप 24 घंटे में 5000 फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं 

एक दिन में 5000 इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढायें?


तो इस मेथड का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारी इंस्टाग्राम फॉलोअर्स increase करने वाली वेबसाइट है, अब कई सारी वेबसाइट फेक भी होती हैं! लेकिन अगर हम सच में फॉलोअर्स बढ़ाने वाली साइट की बात करें तो इनमें से एक साइट है mysmmshop.com

इस साइट पर आप जैसे ही आते हैं यहां पर आपको बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Tiktok, facebook, Twitter लगभग सभी की सर्विसेज देखने को मिलती है ये सभी लोग आपकी हेल्प करते हैं आपको जल्दी से फॉलोअर्स बढ़ाने में! बस आपको सिम्पली बताना होता है की कि आपको कितने फॉलोवर्स चाहिए? इसके बाद आपको उसकी पेमेंट करनी पड़ती है? और फिर धीरे-धीरे 24 घंटे के अंदर वह फॉलोअर्स आपके इंस्टा अकाउंट पर बढ़ने लगते हैं!

अब बात सुनने में बहुत आसान लगती है लेकिन जितना यह सुनने में आसान है! पर रियल में ऐसी कई सारी वेबसाइट हैं, नीचे हम आपके साथ कुछ ऐसी बेस्ट वेबसाइट के नाम शेयर कर रहे हैं, जिनक use करके आप जल्दी से फॉलोअर्स बढ़ा सकते है।

पर याद रखें यह तरीका Paid है और आप नहीं चाहते कोई पैसे खर्च करना! और इससे आप जल्दी से फॉलोअर्स इंक्रीज करना चाहते हैं तो फिर हम आपके साथ कुछ ऐसी इंस्टाग्राम ट्रिक शेयर कर रहे हैं जिनको use करके आपको थोड़ा सा जल्दी फॉलोअर्स पानी में मदद मिलेगी!

#1. शेयरेबल कंटेंट बनाएं!


इंटरनेट पर इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के यूं तो बहुत सारे तरीके हैं लेकिन हम उन सारे तरीकों को अगर दो भागों में बांटे तो हम कह सकते हैं एक Organic तरीका है और दूसरा Paid तरीका! अब ऑर्गेनिक तरीका नॉर्मली फ्री होता है लेकिन इस मेथड को use करने में टाइम लगता है और साथ ही आपको कुछ कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है!

जैसे कि पोस्ट अपलोड करना, अपनी प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज करना और लोगों के साथ इंगेजमेंट बनाना इत्यादि।

दूसरी तरफ एक Fast&Quick तरीका भी है, जिसमें नॉर्मली आपको 24 घंटे के अंदर हजारों की मात्रा में सब्सक्राइबर मिल जाते हैं! लेकिन क्योंकि दूसरा तरीका थोड़ा सा इंटरेस्टिंग है ना तो हम सबसे पहले जानेंगे की कि किस तरीके से आप 24 घंटे में 5000 फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं 

#2. अपनी प्रोफाइल ऑप्टिमाइज करें!


जिस तरीके से जिंदगी में आपके चेहरे से आपकी पहचान होती है उसी तरीके से इंस्टाग्राम अकाउंट में आपकी प्रोफाइल, आपका बायो, आपकी पोस्ट लोगों की नजर में आपकी इमेज को क्रिएट करती है। तो बहुत जरूरी है अगर आप वायरल होना चाहते हैं जल्दी से फॉलोअर्स Gain करना चाहते हैं तो अच्छी प्रोफाइल फोटो के साथ में अच्छा कैप्शन बायो में लिखें इसके बाद आगे का काम instagram खुद कर लेता है। 

#3. किसी Popular क्रिएटर के साथ colleb करें! 


कौलेब करके आप किसी ज्यादा फॉलोअर्स वाले अकाउंट का फायदा लेते हैं तो insta चलाते हुए अगर आपको लगता है कोई इंसान है जिसके इंस्टाग्राम पर 50000, एक लाख फॉलोअर्स हैं और वो ऐसा ही कंटेंट बनाते हैं जैसा की आप शेयर करते हैं! तो ऐसी स्तिथि में आप उनसे कोलैबोरेशन के लिए बात कर सकते हैं, अगर वो राजी होते हैं, आपकी बात उन्हें पसंद आती है तो ये काम फ्री में भी किया जा सकता है! पर कई बार इस चीज के लिए पैसा लिया जाता है, पर यह तरीका जल्दी से इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद करता है।

#4. अपने सोशल मीडिया पोस्ट को शेयर करें! 


आपके इंस्टाग्राम पर आज भले बहुत कम फॉलोअर्स हों, लेकिन व्हाट्सएप पर बहुत सारे ग्रुप होंगे, ट्विटर पर यूट्यूब पर या फेसबुक पर आप पोस्ट करते रहते होंगे! तो अगर आपने अब लक्ष्य बना लिया है की इंस्टाग्राम पर भी फॉलोअर्स बढे तो आप cross प्रमोशन के लिए इन सोशल मीडिया platforms का भी इस्तेमाल सही तरीके से कर सकते हैं! याद रखें अगर आप जबरदस्ती लिंक add करेंगे तो कोई उन पर क्लिक नहीं करने वाला। 

#5. किसी एक खास Niche पर अकाउंट बनाएं। 


अब इंस्टाग्राम पर बहुत सारे लोग हैं जो तरह-तरह की पोस्ट करते हैं लेकिन आपने सोचा है इन करोड़ों इंस्टाग्राम यूजर्स में से कुछ गिने चुने लोगों के ही फॉलोअर्स क्यों बढ़ते हैं? क्या वह कुछ ऐसा खास करते हैं?, तो अब आप देखिए आप लोगों के सामने कुछ नया, कुछ क्रिएटिव कैसे लेकर आते हैं। अगर आप लोगों के लिए कुछ वैल्युएबल लेकर आते हैं तो जरूर लोग आपको फॉलो करेंगे और लंबे समय तक आपके साथ कनेक्टड रहेंगे।

You have to wait 20 seconds.

Generating Download Link...

इसके अलावा कुछ बातें और हैं जैसे की Relevant Hashtag का use करना, आपकी पोस्ट को, आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को जल्दी से बढ़ाने में हेल्प करने वाला है। इसके साथ ही पोस्ट रेगुलरली करते रहें, क्योंकि याद रखें यह तरीका रातों रात बहुत सारे फॉलोअर्स बढ़ाने का नहीं है। लेकिन अगर आप मेहनत करते रहें, अच्छी-अच्छी पोस्ट डालते रहें तो गारंटी है कब आपके फॉलोवर्स बढ़ने लग जाए आपको पता भी नहीं लगेगा।

अंतिम शब्द 


तो साथियों आज की इस पोस्ट को बढ़ाने के बाद इंस्टाग्राम पर 5000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं, कुछ हेल्पफुल टिप्स आपके साथ शेयर करने की कोशिश की है। उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और आप इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर भी जरूर करेंगे।


NEW POST :-







Previous Post Next Post

Post Top

After Post